देवघर संवाददाता
देवघर-श्रावणी मेला सुरु होते ही आम श्रद्धालुओं के साथ साथ कुछ खास श्रद्धालुओं का भी आगमन शुरू हो जाता है ।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के आपदा प्रबंधन एवं कौशल विकास मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठा कर पैदल यात्रा कर बैधनाथ धाम देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण किया । मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ से पूरे विश्व के कल्याण की मनोकामना करता हूं ।
झारखण्ड सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी है रास्ते में कांवरिया पथ पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है ।कांवरियों को एक सुखद अनुभूति हो रही है रास्ते में कावरियों के ठहराव के लिए की गयी व्यवस्था काफी अच्छी है ।दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री भी हमारे छत्तीसगढ़ के राजगंज जिले के रहने वाले हैं बिकास तो होना ही है इसलिए दोनों स्टेट का दिन दुगना रात चौगुना विकास हो रहा है ।वहीँ लोगों को संदेश देते हुए कहा कि देवघर पहुंचने वाले काँवरिया सावधानी से बाबा पर जलार्पण करें व्यवस्था अच्छी है।इस दौरान मौके पर सुदेश राय,कन्हैया चौधरी, सुरेंद्र सिंह,मंटू सिंह,पंचानंद राय, मिश्रा जी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।