चर्चित बिहार खगड़िया जिला के अंतर्गत छोटी रानी सकरपुरा गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा है।ज्ञात हो की कुछ दिन पहले एक ही दिन में तीन घरों में चोरी हो चुकी है।रौशन कुमार पिता धानो महतो के घर से 35000रूपये नगद तथा गहना जेवर करीब एक लाख तक का सामान लेकर फरार हो गया।दूसरी और सुधारी यादव के घरों से भी सारा सामान लेकर फरार हो गया,और साथ ही उसी दिन योगेंद्र महतो के घर में भी चोरो ने हाथ साफ कर दिया।वही बीती रात भी बिहारी तांती के घरों में भी चोर घुसा तभी उसके नाती के जागने पर शोर हो गया और चोर फरार हो गया।लोगो में दहसत का माहौल बना हुआ है,लोग सारी सारी रात जागकर अपने घरों की सुरक्षा कर रही है।प्रशासन भी अपनी तरफ से चोरो को पकड़ने की प्रयास कर रही है लेकिन वह भी चोरों को पकड़ने में असफल है।आखिर इस गांव के जनता कब तक जागती रहेगी।अब तो जनता का विश्वाश प्रशासन पर से भी उठने लगी है।ज्ञात हो की छोटी सकरपुरा और भवानीपुर खगड़िया और बेगूसराय जिला के सिमा पर परती है।अभी तक इस गांव में आने के लिए सरक भी नहीं है जिसके कारण प्रशासन को भी इस गांव में आने में काफी कठनाई होती है।आज तक इस गांव में न ही कोई वरीय पदाधिकारी और नेता गण आए है।क्या यही है सुशाशन बाबु की सरकार ।लोगो का अब तो प्रशासन पर से भी भरोसा उठ गया है।
Subscribe
Login
0 Comments