घटना स्थल पर हुई महीला की मौत

0
123

चर्चित बिहार  तारापुर थाना क्षेत्र के तारापुर -खडगपुर मुख्य मार्ग के बेलहरणी नदी के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर तारापुर -खड़गपुर पथ पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया।
मंगलवार की सुबह 10 बजे दिन में खुदिया गांव निवासी स्व. गुणेश्वर प्रसाद यादव की 75 वर्षीय पत्नी तारा देवी खेत से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तारापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। महिला सर के बल गिर पड़ी। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजा और दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर तारापुर थानाध्यक्ष शंकर प्रभाकर दयाल, मुखिया जयप्रकाश यादव, जिप सदस्य मंटू यादव, समाजसेवी जीतेंद्र सह आदि घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर मृतक के परिजन का नाम बीपीएल सूची में होगा, तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। तत्काल मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार दीये, जिप सदस्य मंटू यादव ने दो हजार और समाजसेवी जीतेंद्र सह ने तीन हजार रुपये की सहायता दी। इसके बाद जाम हटाया गया। वहीं, मृतक के पुत्र ने तारापुर थाना में आवेदन देकर वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वृद्ध महिला को धक्का मार कर भागने वाले बाइक का नंबर बीआर 10 एल 7696 है। वाहन का मालिक भागलपुर जिला बैजानी फुलबरिया का बताया जा रहा है/

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments