एक बार फिर इंसानियत शर्मसार/सहरसा में बाइक से बच्चे का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचे परिजन

0
126

बाइक से बच्चे का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचे परिजन

चर्चित बिहार सहरसा।।बिहार के सहरसा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बच्चे के शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिये शव वाहन की बजाय बाइक से ले गए। दरअसल शनिवार को कनरिया ओपी अंतर्गत धनुपरा गांव में कमला नदी में नहाने के दौरान बारह वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।

बच्चे को दादा मोटरसाइकिल से लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सहरसा सदर अस्पताल पहुंचा।सदर अस्पताल आने के बाद भी परिजनों को स्ट्रेचर नहीं मुहैया कराया गया जहां दादा अपने पोते को लेकर सदर अस्पताल से लेकर पोस्टमार्ट रूम तक कभी गोद में लेकर तो कभी मोटरसाइकिल से घूमता रहा।

जब अपने पोते को गोद में उठाये दादा थक जाता तो शव को लेकर सड़क पर बैठ जाता और फिर गोद में लेकर किसी तरह पोस्टमार्ट हाउस तक पहुंच पाया।इस दौरान अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से मौन रहा लेकिन शव वाहन की सुविधा नहीं की गई।इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल सका है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments