आरा: पूर्व भाकपा-माले नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
चर्चित बिहार आरा. बिहार को भोजपुर जिले में सोमवार सुबह अपराधियों ने पूर्व भाकपा-माले नेता रमाकांत राम की गोली मारकर हत्या कर दी। रमाकांत राम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार 3 अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
-भाकपा-माले नेता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि रमाकांत 5 महीने पहले जेल से छूटकर आया था। पंचायत चुनाव में गाइडलाइन से हटकर दूसरे की मदद करने के आरोप में भाकपा ने रमाकांत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रेशू कृष्णा दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चला है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।