आज धनबाद आएंगे सीएम, निरसा में सुशांतो सेन के शहादत दिवस में होंगे शामिल

0
137

चर्चित बिहार : धनबाद. मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को धनबाद आ रहे है। वह निरसा और बाघमारा के चिटाही गांव में दो अलग- अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 1 बज कर 30 मिनट पर रामगढ़ से हेलिकाप्टर से मुगमा स्थित प्रभात तारा स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से रामकनाली स्थित शहीद स्थल पहुंचेंगे। वहां वह शहीद सुशांतो सेनगुप्ता के शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे।

बाघमारा भी जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शहादत दिवस कार्यक्रम में करीब एक घंटा रहेंगे और उसके बाद वह हेलिकाप्टर से दोपहर 3 बजे बाघमारा के लिए रवाना हो जाएगा। बाघमारा के चिटाही गांव में वह विधायक ढुल्लू महतो के पिता स्व पूना महतो की याद में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल और समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम 4 बजकर 15 मिनट पर वह रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments