समस्तीपुर : शहर के धरमपुर चकनूर रोड स्थित zenith central school परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया

0
102

मृत्युंजय कुमार 
चर्चित बिहार समस्तीपुर :  शहर के धरमपुर चकनूर रोड स्थित zenith central school परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया ,जिसका उद्धघाटन स्थानिये विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन और सकरा विधायक लाल बाबू राम ने संयुक्त रूप से किया ,अथितियो का स्वागत विधालय प्रभंधनक मज़हर आलम ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग ,पुष्प ,और चादर से किया ,इस मौके पर अपने  सम्बोधन में श्री शाहिन ने कहा की इस विधयालय के छोटे छोटे बच्चो के द्वारा विगयान मेला में विज्ञान सम्बंधित लगाए गए स्टॉलों को देख कर मै अचंभित हूँ,बच्चो के द्वारा दी गयी विज्ञान  सम्बन्धी जानकारी कबीले तारीफ़ है ,वही सकरा विधायक श्री राम ने कहा की मेला सह प्रदर्शनी के मधतम माधयम से पॉलीथिन पर प्रतिभंध और कागज तथा कपड़े के बैग के स्टॉल द्वारा लोगो में जागरूकता पैदा करना है ,मौके पर ए कुमार ,रेयाजुल हक़ नन्हे ,कमर इक़बाल ,एहसानुल हक़ चुनने ,सहज़ाद अहमद ,मेहदी इमाम पिंटू ,नजमुल होदा,अज़हर आलम ,उज्मा अफ़ीफ़ा ,सूफ़िया जैनब ,विपुल कुमार , निकहत परवीन , जिलेहुमा,गुलाब कुमार ,विनय कुमार आदि लोग मौजूद थे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments