बाइक सवार को बचाने की कोशिश में खाई में पलटी बस, चार की मौत, 15 घायल

0
97

चर्चित बिहार पटना. राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास एक बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच भेजा गया है। हादसे का शिकार हुई बस पटना से रोसड़ा जा रही थी। मिठनपुरा बस स्टैंड से खुलने के बाद बस धनुकी मोड़ आई थी।

धनुकी मोड़ के पास बस एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में खाई में पलट गई। बस तीन-चार बार पलटी और करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। वह नीचे मौजूद बिजली के हाईटेंशन तार के टावर से टकरा गई, जिससे टावर सड़क पर गिर गया। बस का नाम दरबार रथ है। एएसपी मनु महाराज भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने चार लोगों के मारे की पुष्टि की है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments