समस्तीपुर 15 वरसो से रिक्त जगहों पे बहाली को लेकर धरना।

0
94

चर्चित बिहार स्लग—समस्तीपुर 15 वरसो से रिक्त जगहों पे बहाली को लेकर धरना।
एंकर—बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते बिजली काट देते है।और बिल जरूरत से ज्यादा भेज देते है।इनका कहना है कि सरकार से लेकर विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से ये सब हो रहा है।सरकार पर जम कर नारे भी की।और भी बहुत सी समस्या को लेकर बिजली ऑफिस जितवारपुर पर धरना पर्दशन आयोजन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे मोहम्द इरसाद,मोहम्द फैजल,विनोद रॉय, दिनेश महतो,मोहम्द आफताब,डॉक्टर रामसोगरथ महतो,मोहम्द अलीराजा,मोहम्द आलमगीर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments