केन्द्र सरकार द्वारा CBI का दुरूपयोग कर गलत तरीके से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को फ़साने
मृत्युंजय कुमार समस्तीपुर
चर्चित बिहार केन्द्र सरकार द्वारा CBI का दुरूपयोग कर गलत तरीके से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को फ़साने के CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के खुलासे के आलोक में आज दिनांक -17.12.18 को प्रखंड राजद समस्तीपुर के तत्वावधान में मोदी सरकार के खिलाफ “नुक्कड़ -सह -प्रतिरोध सभा ” आहूत की गई l
समस्तीपुर प्रखंड के माधुरी चौक , अटेरन चौक तथा स्टेशन चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभाओ की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l
नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने हकीकत सामने ला दी है कि कैसे पशुपालन घोटाले में बिना पर्याप्त सुबूतों के लालूजी और उनके परिवार को घेरा गया। उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश की संवैधानिक संस्थाएं संकट में हैं।
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने अपने राजनैतिक आकाओं को? खुश करने के लिए इस काम में तेजी दिखाई। आरोप लगाया कि इस काम में पीएमओ के अधिकारी, दो केंद्रीय मंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार दबाव बनाते रहे।
राजद प्रवक्ता ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l
नुक्कड़ सभाओ को राजद के प्रांतीय नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , जिला राजद नेता मनोज कुमार राय, जिला राजद नेता अरविन्द राय, सुरेश राय, सरपंच विष्णु राय, प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल राय, प्रखंड महासचिव विधा भूषण यादव , प्रखंड सचिव संदीप कुमार , राजद नेता मोहम्मद वशीर अहमद , मोहम्मद आसिफ एकबाल, मोहम्मद सना उर्फ चीना, राकेश कुशवाहा , मोहम्मद शाहनवाज , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, राजद नेता सुनील कुमार शोले , अभिषेक यादव , मोहम्मद जिया खान आदि ने भी सम्बोधित किया l