जारी है “मैं बेगूसराय का बेटा हूँ” अभियान के तहत जरूरतमन्दों को राशन मुहैया कराने का अभियान

0
75

चर्चित बिहार :- जारी है “मैं बेगूसराय का बेटा हूँ” अभियान के तहत जरूरतमन्दों को राशन मुहैया कराने का अभियान

पूर्व एमएलसी व जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय व फिल्म निर्माता समाजसेवी रजनीकांत पाठक की पहल “मैं बेगूसराय का बेटा हूँ” अभियान के तहत जरूरतमन्दों को राशन मुहैया कराने का काम निरन्तर जारी है। आज इस अभियान में जुटी टीम ने बीहट पहुँचकर जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया। राशन का वितरण प्रभात खबर के पत्रकार बिपीन राज, अशोक कुमार पासवान, जदयू नगर परिषद अध्यक्ष अरुण गाँधी आदि ने किया।

इस अभियान के तहत कटिहार निवासी सूरज कुमार सिंह, धनेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण सिहं दिलीप कुमार ,शिवनंदन प्रसाद , दिनेश प्रसाद, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सुशील कुमार उपाध्याय, मधुबनी के माधव सिंह, छपरा के सदानन्द सिंह,निशु कुमारी, मो0 सारिक ,राकेश कुमार, गोगरी जमालपुर के दिनेश कुमार, कटिहार के दिनेश साह सहित अन्य जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया गया। राशन वितरण की यह मुहिम मिथिलांचल कला मंच के बीहट स्थित कार्यालय परिसर में चलाई गई। मौके पर अभियान के मुख्य संयोजक पूर्व MLC भूमिपाल राय भी उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments