Breaking Newsउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

जमुई एसपी अधिकारी के साथ पहुँचे चरकापत्थर,आदिवासी ग्रामीणों का सुना दर्द

जमुई एसपी अधिकारी के साथ पहुँचे चरकापत्थर,आदिवासी ग्रामीणों का सुना दर्द

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार :- जमुई-जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सर्च अभियान चलाया.एसपी जमुई जिला के अति संवेदनशील इलाकों में जाकर बच्चो एवं ग्रामीणों से मिलकर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है।एसपी खुद नक्सल इलाकों में जाकर आदिवासी ग्रामीणों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं।एसपी का मानना है कि अज्ञानता के कारण ही जंगली इलाके के लोग मुख्य धारा से भटक जाते हैं।अगर इलाके में शिक्षा का विकास हुआ तो नक्सल समस्या स्वत: दूर हो जायेगी।बंदूक की संस्कृति को छोड़कर लोग कलम की संस्कृति अपनाएंगे.

एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जब ग्रामीणों में शिक्षा को लेकर जागरूकता की पहल शुरू की तो ग्रामीण और बच्चों में उत्साह बढ़ने लगा।जमुई पुलिस प्रशासन के द्वारा एक नई राह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।वही एसपी ने लोगो को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया एवं कहा की जमुई पुलिस आपकी सेवा में हमेशा ततपर है.असामाजिक तत्वो की सूचना आप हमें दे.हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े है।

बतादे की जमुई एसपी लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कर रहे है।उनकी दुःख पीड़ा को समझने का प्रयास कर रहे है।बच्चो से मिलकर खुशियों बांट रहे है.दो दिनों पहले एसपी ने चंद्रमडीह थाना क्षेत्र के कई नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर आदिवासी समुदाय के बीच घंटो बातचीत किया.इस दौरान एसपी ने आदिवासी महिलाओं के द्वारा गाया संथाली गीत सुना और खुद ढोलक और थाप अपने गले मे टांग कर उनके संथाली परम्परा को समझने का प्रयास किया।

इस दौरान जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी ने नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना के नैनीपत्थऱ,पानीचुआ,असरखों,कठबारा,
घोटारी,बोधियालपर के अति नक्सल बुथों का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.जमुई एसपी जगुनाथ रेडी के साथ एसएसबी के टुवायसी विनय कुमार सिंह,एसएसबी डीएसपी राजू यादव,एसएसबी के सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद,चरकापत्थर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे जमुई जिला बल के जवान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button