विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने स्वर्ण विरोधी पार्टियों को हराने का लिया संकल्प,नितीश कुमार ने भूमिहार ब्राह्मण का जड़ खोदा

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने स्वर्ण विरोधी पार्टियों को हराने का लिया संकल्प,नितीश कुमार ने भूमिहार ब्राह्मण का जड़ खोदा

बिहार विधानसभा के हर सीट पर भूमिहार ब्राह्मण मंच लड़ेगा चुनाव-:आशुतोष कुमार

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार :- चकाई/जमुई-भूमिहार ब्राह्मण का यदि बिहार में सबसे अधिक नुकसान किसी ने किया है तो वो है नीतीश सरकार है.इन्ही के शाशनकाल में एकल पद पर आरक्षण लागु हुआ है.निजी क्षेत्र एवम ठेकेदारी में आरक्षण देने वाला पहला राज्य बिहार है.ऐसा करके नितीश की सरकार ने स्वर्ण की जड़ खोदने का काम किया है,इसलिए आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार के सभी सीट पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच चुनाव लड़कर नितीश को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.उक्त बातें भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सहाना कॉलोनी मैदान में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए रविवार को कही।

उन्होंने कहा की गया के बेलागंज में एससीएसटी एक्ट के खिलाफ बन्दी के बाद नितीश के इशारे पर महिला बच्चों एवं बूढो के घरों में घुस कर पुलिस ने लोगो को पीटा.विरोध में पटना में प्रदर्शन के दौरान हमलोंगो की बेरहमी से पिटाई की गई.सेंकडो लोंगो पर झूठा मुकदमा किया गया.ढाई फीसदी वोट वाला कुर्सी कुमार हमारे वोट के बल पर बिहार में 14 साल से राज कर रहा है.जबकि हमारी संख्या 15 फीसदी है.वोट हमारा राज तुम्हारा अब नही चलेगा.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अध्यादेश लाने पर मजबूर करने वाली लोजपा को बिहार के सभी सीटों पर हराने के लिए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच अभियान चलाएगी और सबक सिखाने का काम करेगी.

संकल्प सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन शुक्ला ने सबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा वोट लेकर विधानसभा एवमं लोकसभा में हमारी बात करने वाला कोई नही रहा,इसलिए अब भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच अपनी पार्टी बनाकर विधान सभा एवम लोकसभा भेजने का काम करेगी.आज हर दिन हमारे समुदाय के लोंगो की हत्या की जा रही है.उनके घर तक कोई नेता नही जाता.यही हमें अछूत बना दिया गया है.परंतु याद रहे हम जिस दिन संगठित हो गए हमारे बगैर सरकार नही बनेगी.हम परशुराम एवम चाणक्य के बंशज है.सत्ता में बिठाना जानते हैं तो सत्ता से हटाना भी जानते है.इसकी एक झांकी राजस्थान,छतीसगढ़ एवम मध्यप्रदेश में सभी लोग देख चुके हैं।

मौके पर लोंगो को प्रसुन्न कुमार भल्ला,जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह,मिडिया प्रभारी निशु सिंह,गुड़िया कुमारी,दिवाकर चौधरी,मिथलेश रॉय,पप्पू रॉय सहित दर्जनों लोंगो ने संबोधित करते हुवे लोजपा को हराने का संकल्प लिया।

मौके पर हजारो लोंगो ने नारा लगाया जो स्वर्णहित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *