उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा , न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी
चर्चित बिहार यूपी में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया । रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। फिलहाल स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं ।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा, दिल्ली-मालदा न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बाबागांज स्टेशन से कुछ आगे पटरी से उतरे । हादसे में 6 की मौत 35 घायल, नौ यात्रियों की हालत गंभीर । बचाव कार्य जारी है । मारने वालो की संख्या बढ़ भी सकती है ।
रेलवे की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी ।
ट्रेन संख्या 14003 मालदा टाउन नईदिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटना जं के लिए जारी किया गया नंबर
आपातकालीन इमरजेंसी नंबर
(1) 0612-2202290
(2) 0612-2202291
(3) 0612-2202292
रेलवे फोन नंबर
025-83288