विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

पूर्वांचल मोर्चा शाहदरा जिला के जिला अध्यक्ष बने:अमरेंद्र शर्मा

चर्चित बिहार :  पूर्वांचल मोर्चा के द्वारा 23 सितंबर को रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ का आयोजन किया गया था,जो महाकुंभ दिल्ली के रामलीला मैदान में इतिहास रच दिया,इससे पहले आज तक रामलीला मैदान में इतनी भीड़ कभी नही देखी गयी,पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह ने अपने टीम के साथ इस रैली को ऐतिहासिक बना दिया, सारे कार्यकर्ता से ले के पदाधिकारी तक दिन रात कर के रैली को सफल बना दिये,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सह सासंद श्री मनोज तिवारी जी और पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने जमकर तारीफ किये,और पूर्वांचल वासियों से अपील भी किये की आपके बिना दिल्ली और देश का विकास संभव नही है।पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए ,और ऐतिहासिक रैली को सफल बनने पे मनीष सिंह ने अमरेंद्र शर्मा के मेहनत को देखते हुए उन्हें भाजपा शाहदरा जिला पूर्वांचल मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया,श्री शर्मा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गईं है उसे अपनी मेहनत से करूँगा,और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सह सासंद मनोज तिवारी जी और पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह को धन्यवाद देता हूं।साथ ही उनके द्वारा दिये गए जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक ईमानदारी से करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *