विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में आज 7-09-18 को साई फिजियोथेरेपी (डा Rajeev Kumar Singh )के प्रांगण में दिव्यांग हेल्थ और जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया

0
147

चर्चित बिहार विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में आज 7-09-18 को साई फिजियोथेरेपी (डा Rajeev Kumar Singh )के प्रांगण में दिव्यांग हेल्थ और जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में फिट रहने की विधि, विकलांगता से जूझने के लिए जरूरी व्यायाम, और साथ ही फिजियोथेरपी के महत्व पर चर्चा हुई। दिव्यांग भी हमारे समाज के अद्वितीय अंग हैं, इनका सम्मान हम सब का दायित्व l इस अवसर पर संस्था के तरफ से दिव्यांग मित्रों को सम्मानीत भी किया गया और उनसे अनुभव सांझा किया और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयत्न किया गया ताकि भविष्य में उनके लिए और अधिक उचित व्यस्था की जा सके। दिव्यांगो को व्हील चेयर संस्थान के तरफ से दिया गया l
मुख्य अतिथि के तौर पर डा राणा एस पी सिंह उर्फ राणा संजय ,साई संस्थान के डाईरेक्टर डा राजीव कुमार सिंह ,ओरो डेंटल के संस्थापक आशुतोष त्रिवेदी जी, ओमप्रकाश जी, समाजसेवी संस्था भारतीय विकास मिशन के संयोजक भूषण सिंह जी, शिल्पी शर्मा अंतराष्ट्रीय पाराओलिंपिक खिलाड़ी अनुराग चन्द्रा जी सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहें। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी तथा सियाचिन फतह करने वाली अनुराग चन्द्र और संतोष कुमार मिश्रा की जोड़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार,राज्यस्तरीय खिलाड़ी आशिष रंजन सहित अनेक दिव्यांग उपस्थित थे

मंच संचालन अंकिता सिंह द्वारा किया गया l
“हमने यूँ ही नहीं पाई है ये सफलता
ठोकरों ने ही दी है हमें ये सफलता
अब कोशिश में हैं आसमान छूने की
गर कर सकते हो तो इतना करो
मत राह की हमारी रुकावट बनो
मत अपंगता का अहसास कराओ
एक बार हम पर भी अपना विश्वास दिखाओ
फिर देखोगे तुम आसमाँ में
चमकते सितारों में बढ़ते सितारे
एक नाम हमारा भी बुलंद होगा
चाँद की रौशनी में दमकता
सितारों का एक नया घर होगा “

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments