पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभी अनुसूचित जातियों को एकजुट होने को कहा

0
131

बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती समारोह में पहुंचे।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीतन राम मांझी दीप जलाकर और भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अनुसूचित जातियों को एकजुट होकर अपने अधिकार मांगने के लिए कहा। उन्होंने कॉमन स्कूल की भी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारी आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने और अधिक आरक्षण मांगने की भी बात कही डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर भी प्रकाश डाला और उनकी सपनों को साकार करने के लिए कहा।

मांझी ने केंद्र सरकार को तुरंत अध्यादेश लाकर संसद में पास कराने के लिए कहा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं है।उन्होंने जातिगत जनगणना को भी उजागर करने के लिए कहा। अनिल कुमार साधु ने नीतीश कुमार को जमकर निशाना साधा। और जय भीम के नारे लगवाए। सभी को आने वाले वाले चुनाव में तैयार रहने को कहा सभी को एकमत होकर सहयोग करने के लिए कहा।इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष संजय कुमार टनटन, मंच संचालन नरेंद्र पासवान, सुनील कुमार अंबेडकर, मुकुल कुमार, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, मोहन कुमार ,रजनीकांत कुमार, बलराम कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments