जहानाबाद: बालू विवाद में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

चर्चित बिहार जहानाबाद.बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना घोसी थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव की है।
बालू को लेकर था विवाद
-मिली जानकारी के मुताबिक बालू को लेकर युवक का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घायल युवक की पहचान चौकीदार गौरी शंकर प्रसाद के बेटे लालू कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।