जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद पर कसा तंज; कहा सठिया गए हैं वह, मैं हूं राजनीतिक ज्योतिषी
चर्चित बिहार
दिनांक : १० /०५ /२०२४
भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुलो मंडल सठिया गए हैं। उनकी स्थिति एक जिंदा लाश की तरह है। राजद से जदयू में आने के बाद वह डेड हो गए हैं, उनका वैल्यू घट गया है। चुनाव प्रचार के दौरान कहीं जाने पर लोग उन्हें कुर्सी नहीं देते हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि बुलो मंडल कोई राष्ट्रीय प्रवक्ता थोड़ी है, जो उनके पार्टी बदलने से कुछ प्रभाव पड़ेगा ? राजद से जदयू में आने से जदयू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इस बात पर असहज हुए गोपाल मंडल
राष्ट्रीय जनता दल से जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने वाले भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को विधानसभा में गोपालपुर से टिकट मिलने की बात पूछने पर गोपाल मंडल असहज हो गये और अपने बड़बोलेपन वाले रवैये में कहा कि गोपालपुर में सिर्फ गोपाल मंडल का ही रजिस्टर्ड टिकट है, हम ही लड़ेंगे। इसी दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि राजद से जदयू में आने के बाद वह डेड हो गए हैं। उसके आ जाने से जदयू में ना कुछ बढ़ेगा ना कुछ घटेगा। फील्ड में कोई उनको वैल्यू नहीं देता है, उनका वैल्यू घट गया है। गोपाल मंडल ने कहा कि बुलो मंडल कोई राष्ट्रीय प्रवक्ता थोड़ी है, जो उनके पार्टी बदलने से कुछ प्रभाव पड़ेगा ? राजद से जदयू में आने से जदयू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि चुनाव प्रचार के दौरान कहीं जाने पर लोग उन्हें कुर्सी नहीं देते हैं।
मैं हूं राजनीतिक ज्योतिषी
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अजय मंडल ने कहा था कि गोपाल मंडल कोई ज्योतिषी हैं जो यह बात कह रहे हैं ? इस सवाल के पूछने पर गोपाल मंडल ने कहा कि हां मैं राजनीतिक ज्योतिषी हूं। भागलपुर में पढ़े लिखे हैं, भागलपुर में रहते हैं, भागलपुर की जनता को अच्छे से जानते हैं। तभी हम बता पा रहे हैं कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में केवल गोपालपुर ही लीड करेगा।
सांसद अजय मंडल पर भी निशाना साधा
चुनाव में वोटिंग के दौरान गोपालपुर विधानसभा के जपतेली गांव में वोट बहिष्कार पर बयान देते हुए कहा कि इसमें सांसद की गलती है। गांव जाकर ग्रामीणों से आग्रह करना चाहिए, अगर वह जाते और लोगों को समझाते तो लोग वोटिंग जरूर करते।