विद्यासागर निषाद ने अषाढ़ी के रोड़ का किया उद्घाटन
चर्चित बिहार : विद्यासागर निषाद ने अषाढ़ी के रोड़ का किया उद्घाटन विधायक विद्यासागर निषाद ने अषाढ़ी मे बनने वाले रोड़ का उद्घाटन किया। ये सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगा । इस पथ कि कुल लम्बाई करीब1(0.970) किलोमीटर और प्रा0 राशि- 59.36788 लाख हैं। 60 दिनों में कार्य पूरा करने लक्ष्य है। लम्बे अरसे के बाद अषाढ़ी मे सड़क बनना शुरू हो रहा है। इस मौके पर विधायक विद्यासागर निषाद, मुखिया विनोद राय , उप-मुखिया- जितेस ठाकुर, चौधरी सहनी , गिलमान अहमद, विशवनाथ सिंह राकेश , राजीव ठाकुर, दिनेश झा, उपेंद्र ठाकुर, रामप्रित ठाकुर, रंजीत ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, मनोज ठाकुर, देवचन्द्र ठाकुर और सभी अषाढ़ी ग्रामीण एवं पत्रकार महोदय मौके पर उपस्थिति थे। इस मौके पर ग्रामीण ने विधायक श्री विद्यासागर निषाद से मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने, पोखर का जीर्णोद्धार घाटों का निर्माण और अषाढ़ी के पीर स्थान का चारदीवारी और पुस्तकालय का निर्माण की मांग की। विधायक ने कहा ताजपुर मे एक स्टेडियम का निर्माण का काम अगले महीने से शुरू होगा। और किसानों के हित की बाते बताई ।