संपूर्ण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किया गया प्रस्ताव पारित -प्रेमलता
चर्चित बिहार :- संपूर्ण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किया गया प्रस्ताव पारित -प्रेमलता
समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित किया गया । आज आयोजित इस सामान्य बैठक में सदस्यों ने पंचायती राज व्यवस्था के प्रति अधिकारियों की उदासीनता को लेकर आक्रोश व्यक्त किया वहीं बैठक में निर्णय लिया गया की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन जिन विभाग के द्वारा नहीं किया गया है उन पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा तथा समाहर्ता को विभागीय कार्रवाई हेतु अफताब भेजा जाएगा साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर पूरा जिला बुखार की चपेट में है और राज्य सरकार के द्वारा महज 12 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है इसलिए जिला परिषद के सदस्यों ने एक प्रस्ताव लाकर संपूर्ण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग राज्य सरकार से की है साथ ही इस प्रस्ताव को पारित कर राज्य सरकार को भेजने की बात बताई गई है । इस बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा निदेशक लेखा प्रशासन समायोजन विधान पार्षद राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह माननीय उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जिला परिषद संजय कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।