प्रार्थना समिति मारूफगंज पटना सिटी मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर के तत्वाधान में आयोजित

0
78

चर्चित बिहारप्रार्थना समिति मारूफगंज पटना सिटी मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री गुरु चरण पादुका की अगवानी सन्ध्या 4 बजे पूरे गाजे बाजे के साथ श्री गुरुदेव जी की जयकारा लगाते हुए दलहट्टा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।


प्रवचन स्थल पर श्री गुरुचरण पादुका का पूजन हुआ।
मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के वर्तमान सचिव श्री श्रीमन नारायण जी ,भूतपूर्व सचिव श्री विनोद सिंह जी , श्री रमाशंकर जी एवं अन्य सम्मानित अतिथि द्वारा प्रवचन किया गया।
इसके पूर्व सामूहिक रूप से 108 दिप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में आप सभी का सहयोग के लिए सभी शिस्यगणों के तरफ से सादर आभार।
प्रकाशित करने की कृपा करें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments