किशनगंज : रास्ते की सेवा” अभियान का हुआ विधिवत समापन

किशनगंज : रास्ते की सेवा” अभियान का हुआ विधिवत समापन

चर्चित बिहार : किशनगंज पिछले 15 दिनों से किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का मंगलवार को किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने विधिवत समापन किया।इस अभियान के तहत मे आई हेल्प यू का एक काउंटर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लगाया गया था।जिसके माध्यम से किशनगंज पुलिस द्वारा राहगीरों को जागरूक करते हुए उनको हाथों को साफ रखने के तरीके बताए जा रहे थे।साथ ही थके हुए राहगीरों के विश्राम और कोल्डड्रिंक, चाय, पानी, बिस्किट, काढ़ा इत्यादि की व्यवस्था लगातार चल रही थी।कोरोना महामारी के मद्देनजर जनसेवा में लगातार लगी रेडक्रॉस सोसाइटी इस पूरे अभियान में सहयोगी रही।किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि रेडक्रॉस के वोलेंटियर की निस्वार्थ सेवा काबिले तारीफ है।रेडक्रॉस लगातार अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखे ऐसी मेरी मंगलकामना है।समापन के मौके पर किशनगंज पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी, डीएसपी अजय झा, एसएचओ श्याम किशोर  यादव, मनीष कुमार, इंस्पेक्टर इरशाद, सुनील पासवान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।वहीं रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा के साथ साथ सुमित साहा, इंद्रजीत, सौरभ कुमार, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, अजय सिंह, संतोष दास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *