बेगूसराय: शेल्टर होम की एक युवती ने की खुदकुशी की कोशिश, वॉर्डन पर पिटाई करने और भरपेट खाना नहीं देने का आरोप

0
129

बेगूसराय. पटना और मुजफ्फरपुर के बाद बेगूसराय का बालिका गृह भी विवादों में है। यहां गुरुवार देर रात एक युवती ने कांच का टुकड़ा खाकर खुदकुशी की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

पिटाई करने और भरपेट खाना नहीं देने का आरोप
-युवती ने वॉर्डन पर निर्वस्त्र कर पिटाई करने का आरोप लगाया है और कहा कि उसे भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है। कुछ दिनों पहले वॉर्डन ने युवती पर शैंपू चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की थी। वॉर्डन अनुजा कुमारी का कहना है कि हमने आज तक किसी बच्ची को नहीं डाटा है। शेल्टर होम में रह रही दूसरी बच्चियों से भी पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल पुलिस वॉर्डन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बेगूसराय बालिका गृह में 42 युवतियां रहती हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments