खगड़िया/गोगरी:पारिवारिक लाभ योजना के तहत विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,और एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल के हाथों 40 लाभुकों के बीच बांटा गया चेक

0
124

चर्चित बिहार : प्रखण्ड के ट्राइसम भवन में शुक्रवार को लगभग 40 लाभुकों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक वितरण किया गया।यह चेक चौथम विधानसभा के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल के नेतृत्व में दिया गया।इस अवसर पर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने कहा कि नीतीश सरकार गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रही है।गरीबों के लिए बहुत सारी योजना बिहार सरकार लायी है बस लोगों को जागरूक हो इस योजना का लाभ उठाना है।इस मौके पर उपस्तिथ अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि यह पारिवारिक लाभ योजना वैसे परिवार के आश्रितों के लिए है जिसके घर के कमाने वाले की मृत्यु हो गयी हो।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आश्रितों को बीस हजार का चेक दिया जाता है।उन्होंने कहा कि यह चेक आश्रितों के लिए मरहम का कार्य करती है।क्योंकि जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो उसके दुख को कोई नहीं समझ पाता लेकिन यह योजना मरहम का कार्य करती है ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि लाभुक सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस धनराज का उपयोग कर अपने परिवार की समस्याओं को कम कर सकता है।इस मौके पर उपस्तिथ नगर अध्यक्ष शशिकला देवी ने कहा कि इस योजना के तहत आवेदनकर्ता के बैंक के खाते में एक मुश्त राशि जमा दी जाती है जिससे दुःखी परिवार के आश्रितों का कुछ दुख दूर हो जाता है।सरकार की यह अच्छी पहल है।इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख श्रीकांत सिंह,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव,बौरना मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल,मुखिया प्रतिनिधि मंजेश यादव,लिपिक मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments