अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी हथकड़ी खोलकर हुआ फरार, मचा हड़कंप
चर्चित बिहार
दिनांक : २४ /०४ /२०२४
बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस की सुरक्षा में एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए आया कैदी फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कैदी के साथ दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया था. एक पुलिसकर्मी शौच के लिए गया और दूसरा इधर-उधर घूमने लगा. कैदी धीरज कुमार ने इसी का फायदा उठाया और हथकड़ी खोलकर फरार हो गया.
पुलिसकर्मी जब आए तो वह अपने बैड पर नहीं था और उसकी हथकड़ी वहीं पड़ी हुई थी. तुरंत ही कैदी को इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया.
अस्पताल से फरार हुआ कैदी
इस घटना की सूचना जेल अधीक्षक को देकर मामले की जांच शुरू की गई. फरार कैदी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस प्रशासन में मचा हड़ंकप
बताया जा रहा है कि कैदी धीरज कुमार के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य मामले अहियापुर थाना में दर्ज हैं. साल 2022 में पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष डॉ ललन पासवान ने बताया कि इलाज के आए कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. जेल अधीक्षक ने मामले की जानकारी दी गई है.