राजस्थान , छत्तीशगढ़ तथा मध्य प्रदेश विधान सभा चुनावों के नतीजों को लेकर राजद

0
74

मृत्युंजय कुमार समस्तीपुर से

चर्चित बिहार राजस्थान , छत्तीशगढ़ तथा मध्य प्रदेश विधान सभा चुनावों के नतीजों को लेकर राजद कार्यकर्ताओ ने आज दिनांक – 11.12.18 को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर अपनी ख़ुशी का इजहार फल व मिठाई वितरित करके किया l
मौके पर “विजय उत्सव समारोह ” आयोजित की गई l

अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, संचालन जिला महासचिव प्रदीप पासवान तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l

राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने अपने सम्बोधन में कहा की राजस्थान , छत्तीशगढ़ तथा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे से यह प्रतीत होता है की मोदी सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हों गई है l आम -अवाम का मोदी सरकार की विफलताओं के कारण मोहभंग हो गया हैं l

अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की विधानसभा चुनाव के ये नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव की झलक हैं। उन्होंने कहा की , “इन चुनावो के नतीजे भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ हैं।”

इन प्रदेशो के लोगो और सम्पूर्ण देशवासी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतज़ार कर रहे ताकि विपक्ष (कांग्रेस -राजद -अन्य प्रमुख विपक्षी दल) को सत्ता सौप सके l

राजद प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के इस्‍तीफे की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि ‘भाजपा द्वारा धर्म के नाम पर वोटरों का तुष्‍टीकरण करने में नाकामी के बाद मोदी जी को नैतिक आधार पर त्‍याग-पत्र दे देना चाहिए।’

मौके पर पटाखे छोड़े गए, अबीर -गुलाल लगाए गए, मिठाई वितरित की गई तथा एक -दूसरे को बधाई दी गई l

मौके पर राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रदेश महासचिव प्रोफेसर राजेंद्र भगत , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , वरीय नेता मोo युसूफ , व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, जिला महासचिव रामविनोद पासवान , जिला महासचिव प्रदीप पासवान , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , प्रमोद राम, विश्वनाथ राम, मनोज कुमार राय, जितेन्द्र कुमार , महेन्द्र सिंह , राजीव राय, अंकित राज , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार ,मनोज पटेल , परमहंश यादव , सुमित यादव , मो o ￰जियाउद्दीन, मोo जहांगीर , रंजन कुशवाहा , विजय पंडित सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l

वही दूसरी ओर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है की नफरत और घृणा की राजनीति करने वालो की अब उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गई है l गरीब -गुरबों , शोषित -पीड़ितों, किसानो -मजदूरों के मन में मोदी सरकार के प्रति गुस्सा का आलम है l विधासभा चुनावों के नतीजे इसके परिचायक है l

राजद के प्रदेश प्रवक्ता-सह -विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने छत्तीसगढ़ , राजस्थान तथा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कांग्रेस की शानदार सफलता पर ख़ुशी का इजहार व्यक्त करते हुए तमाम कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों को बधाई दी है तथा वहां की जनता के प्रति धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है l

बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा मध्य प्रदेश , छत्तीशगढ़ तथा राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे समाजिक न्याय, समाजिक सद्भाव , प्रेम , स्नेह , गंगा-युमिनी तहजीब , आपसी भाईचारे की जीत और नफरत की राजनीति करने वालो की हार की पर्याय है l

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments