ऊर्जा के क्षेत्र में कतर हमारा महत्वपूर्ण साझेदार : प्रधान
चर्चित बिहार :- केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कतर के ऊर्जा मंत्री साद शरीदा अल काबी से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों देशों ने उर्जा के क्षेत्र में साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कतर हमारा महत्वपूर्ण साझेदार देश रहा है। ऊर्जा के क्षेत्र में कतर भारत के साथ लंबे समय से सहयोग करता रहा है। मौजूदा दौर में कतर के साथ द्विपक्षीय व्यापार में हाइड्रोकार्बन का शेयर 75 प्रतिशत है। इसे और बढ़ाने की संभावना है। इसलिए कतर को एलएनजी के दामों को कम पर करने पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कतर ऊर्जा संबंधों को विस्तार करने की अपार क्षमता हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में दोनों देशों के संबंध व्यापारिक संबंधों से बढ़कर दूसरे क्षेत्रों में भी होंगे। एलएनजी के व्यापार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एलएनजी के निर्यात में कतर सबसे बड़ा देश है। भारत में आने वाले समय में एलएनजी की खपत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए देश के लगभग 70 फीसदी लोगों की मांग को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचा विकसित करने में देश लगभग 60 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है