Site icon Charchitbihar

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,कई हथियार सहित 4 गिरफ्तार

चर्चित बिहार बेगूसराय :- बेगूसराय पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान कई हथियार और हथियार बनाने के सामान भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी साहेबपुर कमाल थाना इलाके के डीहा गांव से हुई है.

एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक डीहा इलाके में चार अपराधी एक जगह जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जानकारी के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तार के लिए एक टीम बनायी और इस टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों से हुए खुलासे के बाद पुलिस ने लखमीनियां गांव में छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया साथ ही हथियार बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किए हैं.

Exit mobile version