सांसद मनोज तिवारी ने ऑक्सीजन की तरह ही पानी का ऑडिट कराने की मांग की

0
79

सांसद मनोज तिवारी ने ऑक्सीजन की तरह ही पानी का ऑडिट कराने की मांग की

कोमल सुल्तानिया/चर्चित बिहार
जुलाई 11, 2021

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा दिल्ली में पेयजल की किल्लत के लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताने के लिए हाथों लिया है उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में पेयजल की किल्लत के लिए आम आदमी पार्टी सरकार का कुप्रबंधन और टैंकर माफिया जिम्मेदार है इसलिए ऑक्सीजन की तरह पानी का भी ऑडिट होना चाहिए जिससे न सिर्फ केजरीवाल का कुप्रबंधन बल्कि टैंकर माफिया और अरविंद केजरीवाल सरकार का गठजोड़ का भी पर्दाफाश हो जाएगा

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पानी की पंचायतों से नदारद केजरीवाल और उनके विधायक जनता की हकीकत जानने में विश्वास नहीं रख रहे हैं बल्कि उनका भरोसा टैंकर माफिया को फायदा पहुंचा कर भ्रष्टाचार करना और पेयजल किल्लत के लिए भ्रामक प्रचार कर हरियाणा को जिम्मेदार ठहराना है उन्होंने कहा कि पानी पंचायतों में आने वाली जनता अपनी पीड़ा रखना चाहती है माध्यम में हो सकता हूं लेकिन व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल सरकार की है अगर ईमानदारी से यह पता लगाया जाए कि हर वर्ष कितना पानी दिल्ली को मिलता है और उस पानी का उपयोग कहां कहां किया जाता है तो निसंदेह पेयजल की किल्लत तो दूर होगी ही अरविंद केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार भी उजागर होगा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments