कोरोना के अंधकार को चुनौती देते हुए करोना के कर्मवीर।
चर्चित बिहार :- भागलपुर ऐसी स्थिति में जब पूरा देश कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन है, भाजपा युवा मोर्चा, भागलपुर महानगर अपनी समाजिक जिम्मेवारियों के निर्वहन के प्रति दृढसंकल्प है। इसी क्रम मे आज लगातार 18वें दिन भागलपुर महानगर जिया गोस्वामी नेतृत्व में तिर्पुली धाम,झुगी झोपरी रोड किनारे मानसिक य्वम विक्षिप्त लोग के बिच गरीब भूखा नहीं रहे इसको चरितार्थ करते हुए आज भी भागलपुर के विभिन्न इलाक़ों मे जाकर गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों एंव अन्य जरूरतमन्दों के बीच लगभग 500 भोजन के पैकेटों का वितरण किए।
[metaslider id=”2679″]जिया गोस्वामी द्वारा पिछले 15 दिनों से यह निरंतर प्रयास जारी है कि कोई भूखा न सोये। युवा मोर्चा की पूरी टीम लगातार गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं एवं समाज के नि:सहाय लोगों को चिन्हित कर भोजन वितरण के साथ साथ यह भी बता रहे हैं की मास्क लगाकर चलें, दूरी बनाकर रखें, साफ सफाई का पूरी तरह ख्याल रखें।