जमालपुर सदर बाजार इलाके को किया गया सील, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
जमालपुर सदर बाजार इलाके को किया गया सील, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र
चर्चित बिहार अंतर्गत सदर बाजार इलाके को सील किया गया है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने तथा लोगों को उसकी चपेट में आने से बचाने के लिए सदर बाजार इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सदर बाजार इलाके का दौरा किया तथा सभी सील प्वाइंट्स का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक ने जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को सतत निगरानी करने और हर हाल में सीलिंग को प्रभावित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने माइकिंग के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि घर से बाहर निकलने की स्पष्ट मनाही है तथा लोगों को हर हाल में अपने घरों में रहना होगा. पुलिस अधीक्षक ने जमालपुर को पूरी तरह से सील करने की बात कही और कहा कि सीलिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.