बिहार के आरा में युवक से मिठाई का पैसे मांगना पड़ा महंगा, चला दी गोली
चर्चित बिहार
दिनांक : २7 /०४ /२०२४
बिहार के आरा में हथियारबंद बदमाशों ने मिठाई दुकान पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग की घटना में दुकानदार और कर्मी बाल बाल बच गए. घटना जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर स्थित गड़हनी के नया बाजार की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम पैसे मांगने पर बदमाशों ने एक मिठाई दुकान पर फायरिंग कर दी. दो बदमाशों की ओर से तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है.
गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बचा
हालांकि, गोलीबारी में दुकानदार और स्टाफ बाल-बाल बच गए. फायरिंग की घटना आयर थाना क्षेत्र के हदियाबाद गांव निवासी अनीश सिंह की दुकान गोकुल मिष्ठान भंडार में करीब शाम के छह बजे हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश शांति नगर धमनियां के रास्ते भाग निकले. सरेआम फायरिंग की घटना से बाजार में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया. तब तक बदमाश काफी दूर भाग चुके थे.
बदमाश दोबारा पहुंचे थे दुकान
दुकान मालिक अनीश कुमार सिंह के अनुसार दोपहर वह नया बाजार स्थित अपनी मिठाई दुकान में बैठ थे. तभी दो व्यक्ति नाश्ता करने आए. उन्होंने कहा कि पहले टोकन लीजिए. इसके बाद ही नाश्ता मिलेगा. इस पर एक व्यक्ति उनसे उलझ गया. कहने लगा कि तुम हमको पहचानते नहीं हो? हम टोकन नहीं लेते हैं. नाश्ता नहीं दोगे, तो महंगा पड़ेगा. इसके बाद पैसे उनके मुंह पर फेंक कर चला गया. शाम करीब छह बजे वह व्यक्ति दोबारा अपने एक दोस्त के साथ होटल पहुंचा और काउंटर की ओर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं. तब उन्होंने किसी तरह भाग कर जान बचाई. कहा कि अगर शीशा नहीं होता तो वह जिंदा नहीं बच पाते. पुलिस मामले की छानबीन और बदमाशों की धड़पकड़ में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, सरेआम फायरिंग से गड़हनी बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी नया बाजार स्थित एक मिठाई के दुकान पर बदमाशों की ओर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी.