गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फूल ड्रेस रिहर्सल,बूटों की थाप से गूंजा जमुई
गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फूल ड्रेस रिहर्सल,बूटों की थाप से गूंजा जमुई
बिधुरंजन उपाध्याय
चर्चित बिहार :- जमुई-गणतंत्र दिवस 2019 के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को यादगार और आकर्षक बनाने के उदेश्य को लेकर गुरुवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर “फूल ड्रेस रिहर्सल” का आयोजन किया गया।जिसमें बूटों की थाप और बैंड की रोचक धुन ने पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों के जज्बे को परिभाषित किया।
जमुई जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से फूल ड्रेस रिहर्सल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और परेड के सफल संचालन पर संतोष प्रकट करते हुए मुख्य कमांडर सार्जेंट मेजर मो. युनुस को जरूरी निर्देश दिये।
वरीय अधिकारियों ने जिप्सी पर सवार होकर परेड में शामिल सीआरपीएफ,बीएमपी 1,डीएपी पुरुष,डीएपी महिला,बिहार गृह रक्षा वाहिनी,एनसीसी,एनसीसी जेडी,+ 2 उच्च विद्यालय जमुई स्काउट,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई स्काउट,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई गाइड,+ 2 राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई,रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय जमुई,अल्फलाह पब्लिक स्कूल जमुई के समीप से गुजरे और उनके देश प्रेम के जज्बे को सैल्यूट कर उनका हौसला अफजाई किया।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई का बैंड ग्रुप जहाँ रोचक राष्ट्र धुन बजाकर फूल ड्रेस रिहर्सल को गरिमा प्रदान किया वहीं इसी स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान गाकर उपस्थित जनों की जमकर वाहवाही लूटी।सार्जेंट मेजर मो. युनुस ने मुख्य कमांडर की जीवंत भूमिका निभाकर जहाँ परेड में शामिल पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों का क्षमतावर्धन किया वहीं द्वितीय कमांडर राम भगवान रजक ने सिंह गर्जन कर गणतंत्र दिवस समारोह का संदेश गगन तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।
इस मौके पर जमुई एडीएम कुमार संजय प्रसाद,डीआरडीए के डायरेक्टर राम निरंजन चौधरी,एसडीओ लखीन्द्र पासवान,डीएसपी रामपुकार सिंह,डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव,पुलिस अधिकारी नयन कुमार,प्रभाकर जी,नीतीश कुमार,अमित कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा समेत कई पदाधिकारी,कर्मी,प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य लोग फूल ड्रेस रिहर्सल का गवाह बने।
गणतंत्र दिवस समारोह 2019 के लिए जिला प्रशासन द्वारा नामित उदघोषक डॉ. निरंजन कुमार ने अपने लंबे अनुभव का इस्तेमाल और परम्पराओं का निर्वहन करते हुए इसे भव्यता प्रदान की तथा जिला प्रशासन का विश्वास कायम रखा।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।