दिनकर की धरती पर बिहार का सबसे ऊंचा झंडा लगाने की मुहिम हुई तेज
सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
चर्चित बिहार :- राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय में बिहार का सबसे ऊंचा झंडा लगाने की मुहिम एक बार फिर तेज हो गई है गत कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार ने एक बार फिर डीएम को ज्ञापन सौंपकर सबसे ऊंचा झंडा लगाने की मांग की है इससे पहले भी उन्होंने बेगूसराय के तत्कालीन डीएम राहुल शर्मा से पत्र लिखकर जगह की मांग की थी।अजय कुमार का कहना है कि उनकी मंशा है कि बिहार का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज बेगूसराय में लगे, अजय कुमार ने बताया कि देश के अन्य प्रांतों के विभिन्न शहरों में 300 फीट तक ऊंचे झंडे लहरा रहे हैं, लेकिन अब तक बिहार इससे अछूता रह गया। बिहार के किसी शहर में इस तरह का झंडा नहीं लगा, जिसे ऊंचा कहा जा सके, इसलिए बिहार में भी इस काम को करने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का प्रतीक है और राष्ट्र में इस तरह ऊंचे झंडे लहराने से आने वाली पीढ़ी में देशप्रेम के प्रति उर्जा का संचार होता रहता है, इसलिए हर जगह इस तरह की गतिविधियां होनी चाहिए। अजय कहते हैं कि बेगूसराय की धरती राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की स्थली है, इसलिए बिहार का सबसे ऊंचा झंडा बेगूसराय में लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए उन्होंने पहले भी स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर जगह की मांग की थी। इसके लिए जीरो माइल स्थित दिनकर गोलम्बर का चयन किया गया था, लेकिन उस समय भी प्रशासनिक अनुमति नहीं मिल सकी थी। अजय कुमार बताते हैं कि उनके इस अभियान के समर्थन में लगभग 5 हजार लोगों ने हस्ताक्षर भी किए थे अब एक बार फिर मैं जिलाधिकारी से इसके लिए गुहार लगा रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल मे युवा नेता शुभम कुमार ,ब्रजेश कुमार ,और समाजसेवी प्रियम रंजन सिंह थे