संग्रामपुर में मेला देखकर लौट रहे युवकों की बाइक टकराई, 5 की मौत; एक घायल
चर्चित बिहार संग्रामपुर (मुंगेर). मेला देखकर लौट रहे युवकों की बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोजमापुल के पास शुक्रवार की रात 8.00 बजे हुआ। दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे।
मरने वालों की पहचान मालचक गांव के रोहित तांती (17 वर्ष) पिता संजय तांती, निलेश मंडल (20 वर्ष) पिता इन्द्रदेव मंडल, अमित तांती (21 वर्ष) पिता बुटेरी तांती एवं रामपुर पंचायत के रामपुर गांव धोवीटोला निवासी विशाल कुमार (18 वर्ष) पिता जयराम ठाकुर के रूप में हुई है। मौजमपुर निवासी बंटी मंडल (25 वर्ष) पिता पप्पू मंडल को भागलपुर रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घायल अभिषेक ने बताया कि हमलोग बाइक से मेला देखने जा रहे थे। रामपुर मोजमापुल के पास संग्रामपुर की और से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि निलेश मंडल व अमित तांती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि रोहित तांती व विशाल कुमार की मौत इलाज के दौरान हुई। बंटी ने भागलपुर में दम तोड़ दिया।