ताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
सद्भावना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
चर्चित बिहार जिले के विभिन्न थानों में सद्भावना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ली। नगर थाना में अंचल निरीक्षक अशोक कुमार, महिला थाना में आरती कुमारी, लहेरी थाना में वीरेंद्र यादव, सोहसराय थाना में नंदकिशोर प्रसाद सिंह सहित अन्य थाना के थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों ने शपथ ली। शपथ में उन्होने प्रतिज्ञा किया कि मै जाति, सम्पद्राय, क्षेत्र में अथवा भाषा का भेद भाव किये बिना सभी भारतवासियों की भवनात्मक, एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मै हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के भेदभव बात-चीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा। इसी प्रकार दीपनगर, खुदागंज, राजगीर, इस्लामपुर, गिरियक, एसीएसटी, हरनौत, हिलसा आदि थानों में भी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली।