भूकंप के झटकों से हिला बिहार और पश्‍चिम बंगाल, खुली जगह की ओर भागे लोग

0
122

चर्चित बिहार कोलकाता/पटना : पश्‍चिम बंगाल और बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 25 से 30 सकेंड के अंतराल पर  महसूस किये गये हैं. खबर लिखे जाने तक किसे के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी जबकि इसका केंद्र असम के सपतग्राम में बताया जा रहा है. इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर थी.

बिहार के कटिहार ,अररिया, मुंगेर सहित आसपास के जिलों में भी ये झटके महसूस किये गये. वहीं बंगाल में कोलकाता, मालदा, सिलिगुड़ी ,दार्जलिंग और जलपाईगुड़ी में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के आने के बाद लोग खुली जगहों की ओर भागते नजर आये. असम, नागालैंड, मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये जाने की खबर है.

इससे पहले आज सुबह ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गयी थी. कश्मीर में सुबह सवा पांच बजे भूकंप आया और इसके करीब आधे घंटे बाद हरियाणा के झज्जर जिले में 3.1 की तीव्रता का भूकंप आया.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments