वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में सोमवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना सराय थाना क्षेत्र के अरवी इलाके की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।