कोहली ने 4 महीने पहले छोड़ा मांसाहार; दावा- शरीर मजबूत, खेल बेहतर हुआ

0
134
virat-kohli-turns-vegan-feels-it-has-improved-his-game

चर्चित बिहार खेल डेस्क. अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने चार महीने पहले ही एनिमल प्रोटीन लेना बंद कर दिया। उन्हें बिरयानी और अंडे खाना सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन फिटनेस को लेकर कोहली ने इसे भी छोड़ दिया। कोहली का मानना है कि नॉन वेज छोड़ने के बाद उनका खेल पहले से ज्यादा बेहतर हुआ। उनकी पाचन शक्ति मजबूत हुई।

कोहली के मौजूदा डाइट में प्रोटीन शेक, वेजिटेबल और सोया शामिल है। उन्हें मटन, अंडे और दुग्ध उत्पादों की कमी नहीं खलती। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी नॉन वेज छोड़ा था। दो साल पहले जब कोहली सामान्य डाइट ले रहे थे तो उन्होंने कहा था कि अगर मौका मिला तो वह शाकाहारी बन जाएंगे।

मेसी ने भी छोड़ा था नॉन वेज: कोहली से पहले दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने नॉन वेज खाना छोड़ा है। इनमें टेनिस स्टार वीनस विलियम्स और उनकी बहन सेरेना विलियम्स, फुटबॉलर लियोनल मेसी के साथ-साथ फॉर्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन प्रमुख हैं। मेसी ने सिर्फ फीफा वर्ल्डकप के दौरान ही शाकाहारी बने थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments