आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, तोड़ दिए दर्जनों घर

0
123

चर्चित बिहार  पटना.  आर ब्लॉक से दीघा तक जाने वाली रेल लाइन पर सड़क बनने वाली है। इसके लिए प्रशासन पटरी के दोनों तरफ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुटी है। अभियान के दूसरे दिन बुधवार को हड़ताली मोड़ से पुनाईचक से आगे तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दर्जनों घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

रेल लाइन के दोनों तरह लोगों ने कहीं झोपड़ी तो कहीं पक्का मकान बना लिया था। यहां बड़ी संख्या में पशुपालकों ने डेरा जमाया लिया था। सुबह से ही कई जेसीबी के साथ नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने में जुट गई। रेल लाइन पर बने घरों को तोड़ दिया गया। अधिकतर अतिक्रमणकारियों ने घरों से पहले ही सामान निकाल लिए थे, जिनके घरों में अब भी सामान बचे थे वे उन्हें बचाने में जुटे रहे। प्रशासन की सख्ती और भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।

डीएम कुमार रवि ने कहा है कि रेललाइन की जमीन पर संचालित अवैध खटालों से पशुओं को नहीं हटाने वाले पशुपालकों के पशुओं को जब्त किया जाएगा। इन पशुओं को वेटनरी कॉलेज परिसर में रखने की व्यवस्था की गई

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments