बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने ब्यूटीशियन एवं सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया | लोगो में उत्साह |

0
115

बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत बुढ़नीचक में बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नेहरु युवा केंद्र के तत्वधान में सिलाई सेंटर एवं ब्यूटीशियन का उद्घाटन किया। विधायक ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि देश में नारी आगे नहीं आएगी देश का पूर्ण विकास संभव नहीं है । उन्होंने महिलाओ को बढ़-चढ़ हिस्सा लेने कि बात कही और बताया कि कैसे समाज इस पहल से लाभान्वित होगा , सभी लोग काफी उत्सुक नज़र आये और तालियों को गरगराहट चलती रही | बताते चले कि बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है | जीत कि हैट्रिक लगाने के बाद भी उनकी लोकप्रियता काफी अच्छी है |

इस अवसर पर बीजेपी उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने भी मौजूद थे उन्होंने अपने भाषण में वीना धारणी क्लब के तत्वाधान में निकलने वाले सरस्वती पूजा जुलूस के बारे पटना जिला में सबसे अच्छा जुलूस बताया जिससे लोगो के चेहरे पे मुस्कान आयी।इस अवसर पर बुढ़नी चक के मुखिया राजकुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, गुलशन कुमार, देवराज शर्मा उर्फ भोला( पूर्व वार्ड पार्षद) वीणा धारणी क्लब के अध्यक्ष कौशलेंद्र राजू, अमित कुमार गांधी सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments