Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

बिहार मे आपका स्वागत है

बिहार मे आपका स्वागत है

चर्चित बिहार :  भोजपुरी के चर्चित गायक व नायक राकेश मिश्रा का नया गाना बिहार में आपका स्वागत है वाइल्ड कंपनी के द्वारा बिहार में आपका स्वागत है 15 जून सुबह रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है इस गाने में नया प्रयोग है बिहार को लेकर डबल मीनिंग संवाद की जगह इसमें खाटी बिहारी संवाद डाले गए है बिहार के ऐतिहासिक धरोहरों सभी जिले की ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही साथ बिहारी अंदाज में राकेश मिश्रा के साथ इस गाने को आवाज दी है अंतरा सिंह प्रियंका ने. राकेश मिश्रा भोजपुरी के स्थापित गायक है इस गाने में जींस छोड़ कर पहना दूंगा साड़ी जी का उनका अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. अर्से बाद भोजपुरी में साफ-सुथरे गाने के को लेकर नया प्रयोग किया गया है जो कर्णप्रिय होने के साथ ही साथ मधुर भी है.एलबम – बिहार में आप का स्वागत हैं के

सिंगर है राकेश मिश्रा,अंतरा सिंह प्रियंका ,म्यूजिक – अंजनी सिंह (आरा) का है,राईटर – अजय बचन है जबकी रिकार्डिंग – अनिल यादव (कालिका स्टूडियो आरा),परिकलपना – मनीष उपाध्याय,सहयोग – अखिलेश जी,विशेष आभार – मंगल बाबा सलेमपुर, विक्की पाठक चुन्नू मिश्रा मोहनपुर ,आशीर्वाद – बड़े भाई जीतेश मिश्रा माता पिता, एव समस्त भोजपुरिया समाज

का है। अपने मधुर आवाज अलग तेवर के कारण भोजपुरी गायकों की भीड़ में अलग पहचान बनाने वाले राकेश मिश्रा ने बताया कि रिलीज होने के 1 घंटे के अंदर ही इस गाने ने 50,000 व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया. राकेश इस गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं उन्होंने बताया कि पहली बार नहीं यह प्रयोग सफल रहा इस गाने में बिहार के सभी जिलों के प्रमुख खासियत ओं की चर्चा की गई है साथ ही साथ बिहार के खाटी भोजपुरिया अंदाज में यहां की अच्छाइयों को भी गिनाया गया है जिस तरह भोजपुरी में एक गलत परंपरा ने पूरी तरह से गीत संगीत को एक दूसरे ही धारा में मोड़ दिया था इस गाने के माध्यम से वे वापस उस धारा को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में लगे हैं जिसे दर्शकों और श्रोताओं के मिल रहे अपार स्नेह और प्यार के बदौलत सफल माना जा रहा है राकेश कहते हैं कि भोजपुरी भाषा पर किसी का एकाधिकार नहीं सभी भोजपुरिया भाषा भाषी लोगों का यह दायित्व है

कि सभी मिलकर इस भाषा के उत्थान और प्रगति के लिए कार्य करें उन्होंने कहा कि किसी भी एक गलती के लिए किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता जब लोग अच्छी चीजों को पसंद करने लगे हैं तो फिर बुरी चीजें क्यों बने उन्होंने कहा कि कुछ विवाद जानबूझकर पैदा किया जाता है जो लोग भी अच्छा काम करें उन्हें सब लोगों को समर्थन करना चाहिए जब साफ-सुथरे पूरे परिवार के साथ बैठकर सुनने वाले गाने बनने लगे हैं तो फिर घाघरा चोली वाले गानो से सभी को परहेज करना चाहिए राकेश ने कहा कि भोजपुरी की मधुरता बरकरार रहे इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए गलत को गलत कहना गलत नहीं पर गलती सुधारने वाले लोगों को भी अच्छा कहना चाहिए. राकेश ने कहा कि इस गाने के सफलता के बाद हुए और उनकी पूरी टीम काफी उत्साहित है इस तरह के कई सारे प्रोजेक्ट बनकर तैयार हैं जो भोजपुरी के दर्शको को बैक टू बैक देखने और सुनने को मिलेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button