Site icon Charchitbihar

बिहार में गर्मी से मिलेगी राहत, पटना समेत 30 शहरों में आंधी-पानी व वज्रपात का अलर्ट

चर्चित बिहार :
न्यूज़ डेस्क
अप्रैल 29 /04 /2022

बिहार में गर्मी से मिलेगी राहत, पटना समेत 30 शहरों में आंधी-पानी व वज्रपात का अलर्ट

पटना : राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को लू व भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। 24 घंटे में पटना के अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी का तापमान गुरुवार को 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी की मानें तो पूर्वी उत्तरप्रदेश से ट्रफ रेखा बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में अगले तीन दिनों तक बदलाव की स्थिति बनी रहेगी। शनिवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व जिलों में आंधी, मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को आंधी-पानी के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version