Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

मंत्रा की पहली भोजपुरी फ़िल्म में “भकचोन्हर” बनेंगें एक्टर अमित कश्यप

चर्चित बिहार :- मंत्रा की पहली भोजपुरी फ़िल्म में “भकचोन्हर” बनेंगें एक्टर अमित कश्यप। पटना,बिहार की क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़े संगीत के क्षेत्र में चर्चित कंपनी “मंत्रा इंटरटेनमेंट” ने अपनी पहली भोजपुरी फीचर फिल्म “भकचोन्हर” की घोषणा मंगलवार को पटना के चिरैयाटाड़ इलाके स्थित अपने मंत्रा स्टूडियो के सभागार में की।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह बहुचर्चित मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” के निर्माता रजनीकांत पाठक ने नारियल फोड़ कर फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न किया।उक्त अवसर पर रजनीकांत पाठक ने कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में भी अब बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है जिस कारण आयेदिन यहाँ भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका व अंगिका भाषाओं में फ़िल्म का निर्माण हो रहा है।अब वह दिन दूर नहीं जब संसार मे बिहार के सिनेमाई विकास का डंका बजेगा।पहली बार फीचर फ़िल्म के निर्देशन कि जिम्मेदारी सम्हाल रहे एलबम की दुनिया के चर्चित निर्देशक चंदन सिंह ने कहा कि भोजपुरिया दर्शकों की कसौटी पर मनोरंजन से भरपूर हमारी फ़िल्म बिल्कुल खरी उतरेगी।फ़िल्म में मुख्य भूमिका के लिए हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अमित कश्यप को अनुबंधित किये जाने की सूचना भी चंदन सिंह ने दी।अमित कश्यप इससे पहले हिंदी फिल्म चौहर,जट जटिन, भोजपुरी फ़िल्म सईयां ई रिक्शावाला,टूटे न सनेहिया के डोर, तीज व मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन से सुर्खियां बटोर चुके हैं।मुहूर्त के मौके पर अभिनेत्री तन्नू श्रेया शर्मा,मोनू अलबेला, सीमा सरगम, गुड़िया सिंह,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,राजीव रंजन उर्फ गोलुआ, रंजन कुमार, मुख्य सहायक निर्देशक मुकेश ठाकुर,दीपक दिलकश, दीपक सिंह,अमित राज,नीतीश सिंह सहित दर्ज़नों सिनेमा से जुड़ी शख़्सियतें थी।फ़िल्म के शीघ्र ही फ्लोर पर जाने की सूचना निर्माता द्वारा दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button