Site icon Charchitbihar

प्रतिरोध मार्च व पुतला दहन

मृत्युंजय कुमार समस्तीपुर

——- प्रतिरोध मार्च व पुतला दहन ——–

चर्चित बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज दिनांक – 08.01.19 को राजद -कांग्रेस -रालोसपा -वी. आई. पी. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया l

कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से गगनभेदी नारों के साथ प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो ओवरब्रिज के पास आकर “प्रतिरोध सभा ” में तब्दील हो गया तदुपरांत मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया l

अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा संचालन रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने की l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक व राजद के प्रांतीय प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की मुख्यमंत्री का बयान बेहद अपमानजनक , अशोभनीय , अमर्यादित , दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है l राजद प्रवक्ता ने कहा की मुख्यमंत्री नफरत व घृणा की भाषा बोल रहे है l उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने विवादित बयान को वापस लेने की मांग भी की l

मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , प्रांतीय नेता ललन यादव , चन्द्रिका प्रसाद सिंह , विपीन सहनी, मोo अरमान सदरी, राकेश कुमार ठाकुर , पिंकी राय, दीपक यादव , प्रमोद राम, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार राय, मोo नसीम अब्दुल्लाह , पप्पू यादव , रोशन यादव , नंदकिशोर महतो , मोo फैयाज, मोo जाबिर, अजित यादव , जयशंकर राय, राजीव राय, मोo ताहिर रहमान , स्वीटी प्रिया, सुनीता शर्मा , लालबाबू महतो , उपेंद्र सिंह , अखलाखुर रहमान , रंजू कुमारी , दिनेश राय, अनीता कुमारी , रामदयाल सिंह , शिव शम्भू , महेन्द्र कुमार , प्रोफेसर कमलेश राय, महेश राय, शिवम् यादव , विजय कुशवाहा , हर्ष आनंद , ओमप्रकाश यादव , जकी अहमद आरज़ू, नवीन कुमार , बुटली सहनी, ताराशंकर सहनी आदि मौजूद थे l

Exit mobile version