बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री लाठीचार्ज मुद्दे पर सुशील कुमार मोदी का नीतीश कुमार पर वार, कहा- स्वीकार करें अपनी नाकामी

0
121

चर्चित बिहार : पटना
22 अगस्त 2022

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। सुशील मोदी की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 20 लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार ने शिक्षक भर्ती की मांग करने पर छात्रों की बर्बर पिटायी करायी है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार अपर हमला बोलते हुए कहा कि सातवें चरण की भर्ती में विलम्ब के लिए  सीधे नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। कैबिनेट की हुई बैठकों पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कैबिनेट की तीन बैठकों के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली है।
शिक्षा विभाग की नाकामी, जदयू की नाकामी
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल से मुख्यमंत्री हैं और शिक्षा विभाग लगातार उनकी पार्टी जदयू के पास रहा है , इसलिए उन्हें अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की जायज मांग को अविलम्ब पूरा करने के बजाय नीतीश सरकार ने नौकरी मांगने वाले छात्रों की पिटाई करायी।

ADM का तत्काल हो निलंबन 
अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि जिस एडीएम ने यह बर्बरता की उसे तत्काल निलम्बित किया जाना चाहिए।

नौकरी के वादों पर सुशील का सवाल
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कारतूस -प्रेमी नए शिक्षा मंत्री 20 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करते हैं, जबकि शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर डंडे बरसाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर युवाओं से वोट लिये थे, लेकिन महागठबंधन सरकार की तीन कैबिनेट बैठकों के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली। सुशील मोदी ने पूछा कि राजद ने अपने घोषणा-पत्र में “समान काम- समान वेतन” का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?

विपक्ष को मिला नया मौका
विपक्ष और सुशील मोदी लगातार नीतीश सरकार और नई कैबिनेट पर हमला बोल रहे थे। इस बीच पटना में अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज से विपक्ष को नीतीश सरकार पर सवाल  उठाने का नया जरिया मिल गया है। नीतीश की नई कैबिनेट के गठन के दिन से ही सुशील मोदी लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।