विकास ने बढ़ाया वशिष्ठ का वैभव

0
145

विकास ने बढ़ाया वशिष्ठ का वैभव
शुक्रिया वशिष्ठ
बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बढ़ाया महान गणितज्ञ पद्मश्री स्वर्गीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का वैभव।पटना के आशियाना नगर राम नगरी मोड़ के पास अवस्थित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान में पहुंचे क्लास लेने। 15 अगस्त 2019 को महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह ने रखी थी शुक्रिया वशिष्ठ की नींव बिहार के 40 निर्धन सह मेधावी छात्र छात्राओं को इस संस्थान के द्वारा दी जा रही है निशुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग की सुविधा।पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने उठाया है संस्थान का आर्थिक भार। 20 फरवरी 2020 को पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार रवि व आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने किया था

संस्थान का विधिवत शुभारंभ उसी समय विकास वैभव ने वादा किया था कि वह इस संस्थान में क्लास लेने आएंगे आज अपने किए गए वादे के अनुसार वे क्लास लेने शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्होंने छात्रों से उनके लक्ष्य के बारे में जाना उनके शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जाना तथा अपने छात्र जीवन की कई यादगार लम्हों को छात्रों से शेयर किया उन्होंने बताया कि जीवन में कुछ भी कठिन नहीं अगर ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति सजग रह जाए तो कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सपने को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र का से परिश्रमी होते हैं सजग होते हैं शुक्रिया वशिष्ठ जैसे संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए वरदान है।वे समय-समय पर इस संस्थान में आकर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे इससे पहले शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान पहुंचने पर संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार सिंह भूषण कुमार सिंह बबलू ने पुष्पगुच्छ लेकर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव जी का स्वागत किया इस अवसर पर अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह, ज्योतिषाचार्य आचार्य रूपेश कुमार पाठक धीरज कुमार सिंह पंडित राकेश झा शास्त्री उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here