अब बीमा क्षेत्र में भी उतरेगा डाक विभाग, इंश्योरेंस कंपनी बनाएगा

0
123

चर्चित बिहार  पटना.  डाक विभाग अब बीमा क्षेत्र में भी दस्तक देगा और बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगा। केन्द्रीय दूरसंचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि डाक विभाग की अपनी इंश्योरेंस कंपनी होगी, लेकिन पूरी तरह अलग ढंग से काम करेगी। इसका पूरा सिस्टम अलग होगा और प्रतिस्पर्धी तरीके से काम करेगा।

मंत्री सोमवार को पटना स्थित डाक मनोरंजन केन्द्र का नाम भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय के नाम पर करने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि इस समय डाक विभाग डाक जीवन बीमा या ग्रामीण डाक बीमा के रूप में यह काम करता है। लेकिन यह विभाग के अधीन ही काम करता है। इसके कर्मचारी भी डाक विभाग के ही होते हैं।

मंत्री ने कहा कि इस समय डाक बीमा का प्रीमियम भी सबसे कम है और बोनस सर्वाधिक। फिर भी, इसकी जानकारी आम लोगों तक ढंग से नहीं पहुंच पाती। कंपनी के अगले साल तक शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here