शीतकालीन सत्र में कुर्ता पायजामा पर घोटालों की लिस्ट लिख विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

0
115

चर्चित बिहार पटना.  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। सत्र के पहले दिन कुछ विधायक बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे। वहीं, सीतामढ़ी के रीगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। अमित ने अपने सफेद कुर्ते और पायजामे पर घोटालों की लिस्ट प्रिंट कराई और उसे पहनकर विधानसभा आ गए।

ज्य सरकार पर लगाए घोटाला करने के आरोप
अमित कुमार के कपड़े पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कई घोटाले करने के आरोप लिखे थे। दवा घोटाला, सृजन घोटाला, केसीसी घोटाला और ग्रामीण बैंक घोटाला समेत कई घोटाले के आरोप अमित ने राज्य सरकार पर लगाए।

जनता को बता रहा सच्चाई
विधायक ने कहा कि बिहार सरकार घोटाला पर घोटाला कर रही है। जनता को सरकार की करतूत बताने के लिए मैंने यह युक्ति अपनाई है। बिहार में शराब चोरी हो या बांध टूटे चूहों को इसके लिए जिम्मेदार बताया जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि चूहों के नाम पर सरकार में बैठे लोग घोटाले कर रहे हैं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि स्थिति क्या है। सरकार में बैठे लोग चूहों के नाम पर अपना पेट पाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here